उत्तर प्रदेश मे दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक मे ही प्रदेश के 15 करोड़ राशनकार्ड धारको के लिए बड़ा फैसला लिया।
जैसा आपको पता है कोरोना महामहारी के वजह से गरीब परिवारो को खाद्यान्न की कोई समस्या न हो इसलिए राज्य सरकार ने गरीबो को मुक्त राशन देने का फैसला किया था । योगी आदित्यनाथ ने दिपावली के अवसर पर नंवबर महीने मे अयोध्या के भूमि से घोषणा की थी कि फ्री मे मिलने वाले राशन की अवधि नंवबर 2021 से बढ़ा के मार्च 2022 बढा दिया । साथ ही राशन के साथ प्रत्येक राशन कार्ड पर एक किलो दाल या चना , एक किलो रिफाइंड तेल और एक किलो नमक देने का घोषणा किया था ।
इस फ्री राशन और दाल , रिफाइंड और नमक वितरण करने की अवधि मार्च 2022 मे खत्म हो रही थी । लेकिन 2022 की विधानसभा की मे भाजपा की बहुमत से जीत से गदगद योगी सरकार ने इस योजना को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला लिया है ।
योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद कैबिनेट के पहली बैठक मे यह फैसला लिया कि प्रदेश मे चल रही गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले तीन महीने अप्रैल 2022 , मई 2022 और जून 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया । इस योजना की बढाए जाने की घोषणा स्वयं योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। इस योजना को आगे बढाए जाने पर सरकार के बजट पर तीन हजार करोड़ की खर्च आएगा ।
इस योजना के बढ़ाए जाने पर प्रदेश के 15 करोड़ लोगो को इसका लाभ मिलेगा । अब फ्री मे मिलने वालो राशन और तेल , नमक , दाल जून महीने तक इन 15 करोड़ लोगो मिलते रहेगे।
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है । अभी आपना राशन कार्ड बनवाए । राशन कार्ड कैसे बनवाए और क्या पात्रता और दस्तावेज चाहिए जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके जानकारी ले सकते है । यदि कोई समस्या हो कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे।
very best
ReplyDeletebloguide creation