नया ration card आनलाइन आवेदन 2022 मे|राशनकार्ड की पात्रता |वर्ष 2022 मे ration card मे नए सदस्य का नाम कैसे जोड़वाये | राशनकार्ड आवेदन की स्थिति चेक करे घर बैठे
Ration Card योजना क्या है
राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार की गरीब परिवारो को सस्ते मूल्य पर राशन उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारो को सरकार द्वारा संचालित सरकारी दुकान पर सस्ते मूलयो पर गेंहू और चावल प्रदान की जाती है । इस योजना के अंतर्गत परिवार के प्रति सदस्य 5 किलो गेंहू और चावल सस्ते रेट पर मिलता है। ये योजना बीपीएल कार्ड धारक और सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक कमजोर के पैरामीटर वाले परिवार कार्ड बनवा कर इसका लाभ ले सकते है।
राशन कार्ड के प्रकार पात्रता
Ration card के बनवाने के लिए निम्नलिखित पात्रता के अन्तर्गत होना चाहिए
- BPL कार्ड धारक परिवार
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार
पात्र गृहस्थी कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड अंतर क्या है एवं पात्रता
पात्र गृहस्थी कार्ड धारक परिवार के प्रति सदस्य 5 किलो राशन सस्ते रेट मिलता है । पात्र गृहस्थी कार्ड बनवाने के लिए परिवार below poverty line बीपीएल परिवार होने की पात्रता होनी चाहिए । इसमे कोई जातिगत आधार पर नही यह कार्ड बनता है । बल्कि परिवार को बीपीएल के नीचे होना ही पात्रता है।
लेकिन अंत्योदय कार्ड उन परिवारो को बनता है जो below poverty line के नीचे होने के साथ समाज के मुख्य धारा से दूर हो और जिनकी poverty line बेहद चिंताजनक स्थिति मे हो । इसमे अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति और समाज के मुख्य धारा के लोग शामिल होते है । इसमे ऐसे परिवारो को भी सम्मिलित किया जाता जिसको किसी विनाशकारी आपदा से परिवार चलाने वाला न रहे । इस प्रकार के कार्ड धारक को हर महीने प्रति परिवार 35 किलो खाद्यान्न और एक किलोग्राम चीनी सस्ते दाम पर मिलता । इसमे प्रति सदस्य का कोई प्रावधान नही परिवार मे एक भी सदस्य हो चाहे दस खाद्यान्न सिर्फ 35 किलोग्राम ही मिलता है।
राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज़
Ration Card बनवाने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज की जरूरत पड़ती है -
- आवेदन का फोटो
- आवेदन का आधार कार्ड
- आवेदन का वोटर कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति एंव आय प्रमाण पत्र
- आवेदन का बैंक पासबुक
- आवेदन के परिवार के सदस्यो के आधार कार्ड
- यदि बीपीएल कार्ड हो ( वैकल्पिक )
- Ration card आवेदन फॉर्म
Ration Card फॉर्म कैसे भरे |यूपी राशन कार्ड फार्म online कैसे करे
राशन कार्ड के लिए आवेदन के लिए सरकार ने दोनो माध्यम आनलाइन एंव आफलाइन सुविधा जारी रखा है । पहले हम आनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे मे जानेगे । आपको अवगत कराना चाहूंगा कि online application की प्रक्रिया सिटीजन के द्वारा नही है बल्कि आपको आनलाइन आवेदन के लिए नजदीकी CSC centre / जन सेवा केन्द्र पर जाना होगा ।
कुछ राज्यो मे आनलाइन आवेदन सिटीजन के लिए भी उपलब्ध है।
यूपी: ration card online जन सेवा केंद्र / CSC centre से आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- पहले ई- डिस्ट्रिक्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- इसके बाद "ई- डिस्ट्रिक्ट लॉगिन " पर क्लिक करे । और अपनी अपनी ई- डिस्ट्रिक्ट लाॅगिन आईडी और पासवर्ड से लाॅगिन करे
- इसके बाद इंटीग्रेटिड सर्विस सेक्शन मे जाए और रसद और खाद्य विभाग उत्तर प्रदेश सर्च करके उसे क्लिक करे ।
- इसके बाद नये राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर कर समिट कर दे।
राशन कार्ड के ऑफलाइन फॉर्म
राशन कार्ड फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करे
आप अपने ration card के आवेदन की स्थिति रसद एंव खाद्य विभाग की वेबसाइट पर अपनी आवेदन की स्थिति चेक करे पर क्लिक कर के आवेदन की स्थिति देख सकते है ।
Ration card में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
राशनकार्ड मे नए सदस्य जोड़ने के लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र / नजदीकी खाद्य एंव रसद विभाग के कार्यालय या अपनी सरकारी राशन दुकान के द्वारा नए सदस्य के नाम जोड़ने हेतु आवेदन रिक्वेस्ट कर सकते है ।
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज़
Ration card कार्ड मे नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज -
- Ration कार्ड
- नये सदस्य का आधार कार्ड
Ration card में नए सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े
राशनकार्ड मे नए सदस्य का नाम आनलाइन जोड़ने के लिए आपको नजदीकी जन सेवा केन्द्र से आनलाइन आवेदन रिक्वेस्ट करके जुड़वा सकते है।
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम ऑफलाइन कैसे जोड़े
Ration card new list 2022
- सबसे पहले ration card की आफिसियल वेबसाइट पर जाए
- इसके बाद अपना जिला इसके बाद तहसील और गांव चुने।
- अपने ration card के प्रकार को चुनने के बाद आपकी नई ration card सूची खुल जाएगी।