प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र सरकार द्वारा जून 2015 मे शुरू की गई महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अन्तर्गत गरीब परिवार को अपना घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । प्रधानमंत्री आवास योजना मे ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी को 1.30 लाख की घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है और शहरी क्षेत्र के लाभार्थी को 2.50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना पहले इंदिरा गांधी आवास योजना के नाम से जाना जाता था । लेकिन 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया । साथ ही इस योजना का लक्ष्य भी तय किया गया है कि 2022 तक सभी गरीब परिवारो जिनके पास कच्चा मकान है या आवासहीन है। उन सभी परिवार को 2022 तक अपना घर देने का लक्ष्य रखा गया है।
जैसा आपको पता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य 2022 तक सभी गरीब परिवारो को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कोराना महामारी और लाकडाउन जैसी समस्याओ के वजन से जो लक्ष्य 2022 तक पूरा न होने के कारण इसे वर्ष 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
हम इस लेख मे आपको हम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे मे पूरी जानकारी देगे। जिसमे इस योजना का उद्देश्य, विशेषता, पात्रता, लाभ और आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे भरे। यदि आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ते है तो आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन करने मे कोई समस्या नही आएगी । तो चलिए इस लेख को शुरू करे।
PM Awas Yojana क्या है
PM Awas Yojana केन्द्र सरकार द्वारा 25 जून 2015 मे
शुरू की गई योजना है । इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब परिवार को अपना पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता करती है । इस योजना मे 60% केन्द्र सरकार और 40% राज्य सरकार का योगदान होता है। ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी को 1.30 लाख रुपए और शहरी क्षेत्र के लाभार्थी को 2.50 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है । पहाड़ी क्षेत्रो के लिए ये राशि अलग होती है ।
इस योजना की पात्रता व चयन के लिए भारत सरकार द्वारा आर्थिक जनगणना 2011 की सूची का उपयोग किया गया है ।और समय समय पर की गई आर्थिक सर्वेक्षण का भी इस्तेमाल किया गया है। अलग अलग राज्यो के पीएम आवास योजना के दिशानिर्देश है ।
PMAY के अंतर्गत गरीब परिवारो को मुक्त आवास देने का प्रावधान है । साथ ही इस योजना मे मध्य वर्ग के परिवारो को अपने सपने का घर बनाने मे आर्थिक मदद का जिक्र है। मध्यम वर्ग के परिवार जो अपना घर बनना चाहते है लेकिन कमाई मे बचत न होने के कारण अपना सपनो का घर नही बना सकते उनके के pmay subsidy का भी प्रावधान है जिससे तहत मध्य वर्ग के परिवार सरकार से पैसा लेके के अपना घर बना सकते है और जो सरकार से पैसे लिए उसे आसान किस्त मे वापस कर सकते है।
PMAY-G का उद्देश्य
प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करने वाले आवासहीन या कच्चा मकान मे रहने वाले गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है । उन्हे पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है । यदि कोई परिवार के पास मकान है लेकिन रहने वाले सदस्यो की संख्या अधिक हो उन्हे भी परिवार के सदस्य के अनुकूल मकान देना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की विशेषता -
- PMAY-G केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा वित्तपोषित योजना है ।
- PMAY-G पूर्णत आनलाइन व पारदर्शी योजना है ।
- PMAY-G के अंतर्गत लाभार्थी जो लाभ DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाता मे भेजा जाता है ।
- PMAY-G गरीब कल्याणकारी योजना जो गरीब परिवार को आवास प्रदान करती है।
PM Awas Yojana - पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ लेने के लिए आपको PMAY-G के लिए पात्र होना चाहिए । अन्यथा आपको इस लाभ वंचित होना पड़ेगा । तो चलिए आपको पीएएवाई-जी के लिए पात्रता बताते है जो इस प्रकार है -
प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की पात्रता -
- बीपीएल कार्ड धारक परिवार
- 2011 आर्थिक सर्वे मे नाम हो
- नीचे दी गई वरीयता सूची जैसी आवास की दशा हो।
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ऐसे सर्वे जो आर्थिक
प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की वरीयता सूची
- आवासहीन परिवार जो अनुचित जनजाति हो
- आवासहीन परिवार जो अनुचित जाति का हो
- आवासहीन परिवार जो पिछड़ी जाति का हो
- आवासहीन परिवार जो सामान्य वर्ग
- कच्चा मकान वाले जिसकी कमरे की संख्या 1 से अधिक न हो ।
- ऐसे की कमरे के आधार पर वरीयता दी जाती है । कम कमरो वालो को पहले वरीयता दी जाती है।
PMAY-G -G के लिए जरूरी दस्तावेज -
यदि आप pm awas yojana gramin के लिए पात्र है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है । PMAY-G मे आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है जो इस प्रकार है -
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए दस्तावेज
- आवेदन का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आवेदन का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन का वर्तमान आवास की फोटो जिसमे लाभार्थी निवास कर रहा है
- यदि आवेदन मनरेगा श्रमिक है तो जाब कार्ड
PMAY-G के लाभ
पीएम आवास योजना - ग्रामीण के तहत पात्र गरीब परिवार को आवास बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए की राशि दी जाती है।ये राशि पात्र लाभार्थी के बैंक खाते मे DBT के माध्यम से भेजी जाती है । सरकार इस राशि को तीन किस्तो मे भेजती है। प्रथम किस्त जब मकान के बुनियादी ढांचा के लिए भेजा जाता है । जब मकान के बुनियादी ढांचा तैयार हो जाता है तब दूसरी किस्त भेजी जाती है इस राशि का उपयोग मकान का ऊपरी व दीवार बनाने के लिए होती है । तीसरी किस्त मकान के छत व अंतिम रूप देने के लिए दिया जाता है । इन तीनो की किस्त की राशि राज्य सरकार अपने अनुसार तय करती है । ये सभी राज्यो मे अलग अलग है ।
PMAY-G रजिस्ट्रेशन कैसे करे
पीएम आवास योजना - ग्रामीण मे आनलाइन करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की आप PMAY-G के लिए पात्र है ।यदि आप आप आपात्र है और आनलाइन आवेदन करते है तो आपके आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा । यदि आप पात्र है तो आवेदन करने से पहले जरूरी दस्तावेज पास मे रख ले। हम इस लेख मे सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए PMAY-G मे रजिस्ट्रेशन करने के बारे बात करेंगे । प्रत्येक राज्यो के पीएम आवास योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अलग -अलग है।
PM Awas Yojana gramin मे आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु यह है कि आप PMAY-G की आफिसियल वेबसाइट पर जाए और पीएम आवास योजना - ग्रामीण के फार्म डाउनलोड करे । इसके बाद इस फार्म को पूरा भरके और ऊपर दी गई जरूरी दस्तावेज के स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी को संलग्न करके अपने ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत अधिकारी को जमा करके पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। यदि ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत अधिकारी फार्म नही जमा करना चाहते है तो आप सीधे अपने क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी को जमा कर सकते है ।
यदि आप घर बैठे पीएम आवास योजना ग्रामीण मे आनलाइन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे -
- सर्वप्रथम PMAY-G की आफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाए। इसके बाद मेन मेन्यू मे awassoft को क्लिक करे फिर DATA ENTRY विकल्प को चुने।
- जब आप DATA ENTRY को क्लिक करेंगे तो तीन विकल्प होगा, पहला "For Add beneficiaries, Proposal, Sanction and Ordersheet generation." दूसरा "For PMAY-G Registration, FTO Generation, 1st Signing and 2nd Signing." तीसरा For AWAASPLUS Registration, Aadhaar Updation and upload of consent form."
- इन विकल्प मे से नया रजिस्ट्रेशन के पहला विकल्प चुने और प्राप्त login id और password से login करे।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा जिसे First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office के डाटा भरे ।
- जब आप फार्म के पूरा डिटेल भरने के बाद फार्म preview मे आएगा जहा यदि कोई त्रुटि हो उसे सुधार करके सबमिट कर दे । इस PMAY-G का आनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।
PMAY-G : हेल्पलाइन व शिकायत
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण टोल फ्री नंबर -: 1800-180-5999
1. प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत पोर्टल - सीपीजीआरएएमएस
आप इस पोर्टल पर जाए । और शिकायत सेक्शन पर जाकर लोक शिकायत दर्ज करे पर क्लिक करके । पहले रजिस्ट्रेशन करे और अपनी शिकायत दर्ज करे।
आफिसियल वेबसाइट - क्लिक करे
2 . उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए शिकायत जनसुनवाई पोर्टल -
उत्तर प्रदेश के नागरिक जनसुनवाई पोर्टल पर जा के अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
जनसुनवाई पोर्टल -क्लिक करे
FAQ- PMAY-G
जब हमने internet पर PMAY-G के बारे मे सर्च किया तो बहुत से प्रश्न व समस्याए आ रही थी । उन्ही मे से कुछ इस प्रकार है -
Q.1 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मे रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
Ans. आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए दो तरीके है । पहला यह है कि आप पीएम आवास योजना ग्रामीण का फार्म को पूरा भरके और साथ ही जरूरी दस्तावेज के साथ अपने ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत अधिकारी के यहा जमा करके रजिस्ट्रेशन करा सकते है । दूसरा आप PMAY-G की आफिसियल वेबसाइट पर जा के आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Q.2 प्रधानमंत्री आवास योजना कब शुरू किया गया है?
Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना 25 जून 2015 को शुरू किया गया है।
Q.3 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मे क्या डाक्यूमेंट चाहिए?
Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन का आधार कार्ड आवेदन का आधार कार्ड ,बैंक पासबुक ,आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड ,फोटो ,आवेदन का वर्तमान आवास की फोटो जिसमे लाभार्थी निवास कर रहा है यदि आवेदन मनरेगा श्रमिक है तो जाब कार्ड डाक्यूमेंट की आवश्यकता होती है ।
Q.4 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए कितनी राशि मिलती है?
Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी को 1.30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।