प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया था । इस योजना का उद्देश्य छोटे किसानो को आर्थिक मदद प्रदान करना । इस योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार प्रत्येक 6000 रू की आर्थिक मदद देती है ।
इस योजना के अंतर्गत छोटे किसान जिन के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है उन्हे इस रोजना मे शामिल किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से सरकार छोटे किसानो के सामने बीज खरीदने, बुवाई व जुताई और कटाई मे आर्थिक समस्या दूर करना है ।
हम इस लेख मे pm kishan samman nidhi yojana क्या है और इसकी उद्देश्य, पात्रता ,लाभ एंव रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी देगे।
PM Kishan Samman Nidhi Yojana
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार द्वारा 24 फरवरी 2019 को लांच किया गया । यह एक किसान कल्याणकारी योजना है । pm kishan samman nidhi yojana 100% केन्द्रीय वित्तपोषित योजना है । इस योजना के अंतर्गत छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि है उन्हे आर्थिक मदद प्रदान की जाती है ताकि उन्हे खेती करने मे आर्थिक समस्या न आए । इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार किसानो की आय बढ़ाना है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसानो को रू 6000 की आर्थिक मदद तीन किस्तो मे प्रदान करती है ।
PM Kishan Samman Nidhi Yojana का उद्देश्य
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य देश छोटे किसान जिनके पास कृषि भूमि 2 हेक्टेयर से कम उन्हे आर्थिक मदद प्रदान करना ताकि वे खेती करने मे आने वाली आर्थिक समस्या का न सामना करना पडे । इस योजना का यह भी उद्देश्य है कि आर्थिक मदद प्रदान करके छोटे किसानो की आय को बढ़ाना।
पीएम किसान सम्मान नीधि योजना की विशेषता
- PM Kishan Samman Nidhi Yojana पूरी तरह केन्द्र वित्तीय पोषित योजना है।
- इस योजना के अंतर्गत पात्र किसान को 6000 रू प्रति वर्ष तीन किस्त दी जाती है ।
- इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खातो मे भेजी जाती है।
- इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन व आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
PM Kishan Samman Nidhi Yojana पात्रता
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऐसे किसान परिवार पात्र है जिनके पास राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश के भूमिअभिलेखो मे सम्मलित रूप से दो हेक्टेयर व दो हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि का मालिक हो ।
- भारत देश का निवासी
- पूरे देश मे कृषि योग्य भूमि का योग दो हेक्टेयर व उससे कम का मालिकाना हक हो ।
- टैक्स पेयर न हो
- किसी सरकारी व अर्ध सरकारी नौकरी पोषक न हो
PM Kishan Samman Nidhi Yojana के लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थी को प्रत्येक वर्ष रू 6000 की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। ये धनराशि पात्र लाभार्थी को तीन किस्तो मे प्रदान की जाती है । प्रत्येक किस्त चार माह के अंतराल पर दी जाती है । लाभार्थी को रू 6000 की राशि डीबीटी के माध्यम से पात्र किसान लाभार्थी के सीधे बैंक खाता मे भेजा जाता है।
PM Kishan Samman Nidhi Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता बिन्दु को पूरा करते है तो आप इस योजना के लिए पात्र है । जब pm kishan samman nidhi के पात्र है इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा । पीएम किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जो इस प्रकार है -
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक के बैंक पासबुक
- आवेदक के फोटो
- आवेदक के कृषि भूमि के कागज / खतौनी
- एक्टिव मोबाइल नंबर
PM Kishan Samman Nidhi Yojanaऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022
पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की इस योजना के पात्रता नियम के आधार पर पात्र है तभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाये अन्यथा आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा । जब आप पात्र है तो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जरूरी दस्तावेज पास मे रख ले।
PM kishan samman nidhi मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फाॅलो करे -
- सर्वप्रथम आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट pmkishan.gov.in पर जाए
- इसके बाद farmers corner मे जाए।
- इसके बाद new farmer registration पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने e- kyc फार्म खुलेगा जिसमे आपको आपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य का नाम दर्ज करना होता है । इसके बाद send otp पर क्लिक करे । ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल पर जाएगा । उस ओटीपी को दर्ज करके सत्यापित करे।
- जब आधार सत्यापन हो जाएगा तब पीएम किसान सम्मान निधि का फार्म खुल जाएगा । जिसमे आपको व्यक्ति विवरण, पता, बैंक विरण और भूमि के विवरण दर्ज करना होगा । उसे दर्ज करके फार्म को समिट करे और अग्रिम आधिकारी को फारवर्ड करे ।
पीएम किसान सम्मान निधि csc login कैसे रजिस्ट्रेशन करे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन csc login से करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फाॅलो करे -
- सबसे पहले csc dashboard के service सेक्शन मे जाए और pm kishan सर्च करे
- इसके बाद pm kishan के बाक्स क्लिक करे । इसके बाद आप pm kishan की वेबसाइट पर आ जाएगे ।
- इसके बाद new farmer registration पर क्लिक करे । इसके बाद e kyc फार्म भरे और सत्यापित करे
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा उसमे व्यक्ति विवरण, पता, बैंक विरण और भूमि के विवरण दर्ज करना होगा । उसे दर्ज करके फार्म को समिट करे और अग्रिम आधिकारी को फारवर्ड करे ।
PM Kishan Samman Nidhi रजिस्ट्रेशन फार्म status
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म को आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा के चेक कर सकते है ।
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट pmkishan.gov.in पर जाए
- इसके बाद farmers corner मे status of self registered or csc farmer पर क्लिक करे । आधार नंबर या आवेदन संख्या से स्टेटस चेक कर सकते है । या फिर आप beneficiary status के माध्यम से भी चेक कर सकते है।
PM Kishan Samman Nidhi New Beneficiary List 2022
पीएम किसान सम्मान निधि की नई लाभार्थी सूची 2022 को आप आफिसियल वेबसाइट पर जाके beneficiary list को क्लिक करके देख सकते है ।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना नई लाभार्थी सूची 2022 - देखे
FAQ- PM Kishan Samman Nidhi Yojana
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कुछ प्रश्न है जो इन्टरनेट पर उपलब्ध थे जो इस प्रकार है -
Q.1 पीएम किसान सम्मान निधि योजना है?
Ans. पीएम किसान सम्मान निधि किसान कल्याणकारी योजना है जिसके तहत किसान को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है । इस योजना के अंतर्गत पात्र किसान लाभार्थी को रू 6000 प्रति वर्ष तीन किस्तो मे आर्थिक मदद की जाती है।
Q.2 किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखें?
Ans. किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट मे अपना नाम देखने के लिए किसान सम्मान निधि आफिसियल वेबसाइट pmkishan.gov.in पर जाए और farmers corner मे beneficiary list को क्लिक करके लाभार्थी सूची देख सकते है।
Q.3 किसान सम्मान निधि का आवेदन कैसे करें ?
Ans. किसान सम्मान निधि के आवेदन के लिए इसकी आफिसियल वेबसाइट pmkishan.gov.in पर जाए और formers corner मे new farmer registration को क्लिक करके आवेदन कर सकते है।
Q.4 पीएम किसान सम्मान निधि योजना कब लागू हुई ?
Ans. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को पूरे देश मे लागू कर दिया गया।