UP Labour Card क्या है | UP Labour Card पात्रता 2022| UP Labour Card क्या लाभ है |UP Labour Card Online Registration 2022|UP Labour Card Renewal Online 2022| UP Shramik Card List 2022
उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एंव सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिको के लिए कल्याण और वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु गठन किया गया । यह बोर्ड पंजीकृत श्रमिको के लिए सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से वित्तीय सहायता मुहैया कराना । वर्तमान मे इस बोर्ड के अन्तर्गत श्रमिक कल्याणकारी 17 से अधिक योजनाए चल रही है
यदि आप भी इन योजनाओ का लाभ उठाना चाहते है तो आपको UPBOCW मे पंजीकरण कराना होगा । हम आपको इस लेख श्रमिक पंजीकरण, पात्रता और लाभ के बारे मे विस्तृत जानकारी देगे । यदि आप इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ लेते है आपको कोई भी रजिस्ट्रेशन करने मे समस्या नही आएगी ।
UP Labour Card क्या है
यूपी लेबर कार्ड उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा जारी एक shramik card है। जो श्रमिक भवन निर्माण या भवन निर्माण से जुड़े कार्य करते है वही इस कार्ड को बनवा सकते है । जो श्रमिक इस कार्ड को बनवता है वह UPBOCW द्वारा संचालित शिक्षा छात्रवृत्ति , आवास, शादी विवाह अनुदान जैसे 17 योजनाओ का लाभ मिलता है।
Labour card के माध्यम से यूपी सरकार भवन निर्माण मे कार्य करने वाले श्रमिको को सरकार द्वारा संचालित श्रमिक कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करना और देशव्यापी महामारी जैसे अवस्था मे श्रमिको को आर्थिक और खाद्यान्न सहायता प्रदान करना है ।
UP Labour Card के लिए पात्रता
यूपी labour card के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता इस प्रकार है -
- श्रमिक उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
- श्रमिक की उम्र 18 से 59 वर्ष हो ।
- श्रमिक upbocw द्वारा भवन कार्य के प्रकार मे कार्यरत हो । नीचे दिए कार्य प्रकार मे कार्यरत होना अनिवार्य है लेबर कार्ड हेतु।
- श्रमिक नीचे दिए गए कार्य मे जिस कार्य को चुनता है उसमे कम से कम 90 दिन कार्य किया हो।
लेबर कार्ड के लिए कार्य के प्रकार -
- बेल्डिंग का कार्य
- बढ़ई का कार्य
- कुआँ खोदना
- रोलर चलाना
- छप्पर डालने का कार्य
- राजमिस्त्री का कार्य
- प्लम्बरिंग
- लोहार
- मोजैक पाॅलिश
- सड़क बनाना
- मिक्सर चलाने का कार्य
- पुताई
- इलेक्ट्रिक वर्क
- हथौड़ा चलाने का कार्य
- सुरंग निर्माण
- टाइल्स लगाने का कार्य
- कुएं से तलछट हटाने का कार्य
- चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
- वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग
- मार्बल एवं स्टोन वर्क
- चैकीदारी- निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये
- सभी प्रकार के पत्थर, तोड़ने व पीसने का कार्य
- निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
- सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
- बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया
- बाढ़ प्रबन्धन
- ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत
- अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
- बडे यांत्रिक कार्य- मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य
- मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
- खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
- माड्यूलर किचन की स्थापना
- सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माण
- ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य
- मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य
- सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
- लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
- सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
- मिट्टी का काम
- चूना बनाना
UP Labour Card के लाभ
यूपी लेबर कार्ड बनवाने वाले श्रमिक को upbocw द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ मिलता है । जो इस प्रकार है -
1. मातृत्व शिशु एंव बालिका मदद योजना
इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक के परिवार मे शिशु पुत्र जन्म लेता है तो रू 20,000 एकमुश्त या शिशु पुत्री जन्म लेती है तो रू 25,000 एकमुश्त मे लाभ मिलता है। यदि शिशु पुत्री विकलांग पैदा होती है तो रू 50,000 की धनराशि मिलता है।
2. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
इस योजना के अंतर्गत shram vibhag द्वारा पंजीकृत श्रमिक के दो बालक व बालिका को कक्षा 1 से उच्चतम शिक्षा तक पढ़ने हेतु आर्थिक मदद प्रदान करता है। यदि बालिका कक्षा 10 व कक्षा 12 की उत्तीर्ण छात्राओ को साइकिल देय होती है।
3. मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
इस योजना के अंतर्गत श्रमिक के पुत्र व पुत्री को आर्थिक प्रोत्साहन राशि दी जाती है यदि श्रमिक के पुत्र व पुत्री वर्तमान कक्षा मे 60% अधिक प्राप्तांक लाते है।
4. आवासीय विद्यालय योजना
इस योजना का उद्देश्य पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 06 से 14 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल एवं माध्यमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना है।
6. कन्या विवाह अनुदान योजना
इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक को पुत्री की शादी हेतु श्रम विभाग द्वारा रू 55,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
5. सौर ऊर्जा सहायता योजना
इस योजना के अन्तर्गत 02 एल0ई0डी0 बल्ब, 01 डी0सी0 टेबल फैन, 01 सोजर पैनल, चार्जिंग कन्ट्रोलर, 01 मोबाइल चार्जर स्थापित किया जाना है।
7. आवास सहायता योजना
इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक को नया आवास बनाने व खलीदने हेतु रू 1,00,000 की आर्थिक सहायता । मौजूदा मकान की मरम्मत के लिए रू 15,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।
8. शौचालय सहायता योजना
इस योजना के अंतर्गत श्रमिक को शौचालय निर्माण हेतु रू 12,000 की आर्थिक मदद का लाभ मिलता है।
9. आपदा राहत सहायता योजना
यह योजना कोराना महामारी के समय शुरू हुई है। इस योजना का उद्देश्य कोई भी दैवीय आपदा व प्रकृति आपदा और आपात की स्थिति मे पंजीकृत श्रमिक को जीवनयापन करने के लिए आर्थिक मदद करना है । इस योजना की राशि आपदा के समय केन्द्र व राज्य सरकारो के द्वारा तय की जाती है ।
10. महात्मा गांधी पेंशन योजना
इस योजना का उद्देश्य पंजीकृत श्रमिक को 60 वर्ष की आयु पार करने के बाद उसे जीवनयापन करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है।
11. गंभीर बीमारी सहायता योजना
इस योजना का उद्देश्य पंजीकृत श्रमिक को गंभीर बीमारी होने पर ईलाज के लिए आर्थिक मदद देना ताकि धन की आभाव से ईलाज मे कोई समस्या न आए ।
12. मृत्यु, विकलांगता सहायता एंव अक्षमता पेंशन योजना
इस योजना का उद्देश्य श्रमिक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाए तो श्रमिक के परिवार की देखभाल के लिए विभाग द्वारा आर्थिक मदद मिलता है। यदि श्रमिक आजीवन विकलांग होने पर उसे जीवनयापन करने के लिए आर्थिक मदद मिलती है ।
UP Labour Card रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
अभी तक हमने लेबर कार्ड क्या है और इसकी पात्रता, लाभ के बारे मे ऊपर चर्चा कर चुके है । अब हम यूपी labour card मे रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज के बारे मे जानकारी देगे।
यूपी shramik card के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है -
- श्रमिक आवेदक की आधार कार्ड
- श्रमिक आवेदक की फोटो
- श्रमिक आवेदक के बैंक पासबुक
- श्रमिक आवेदक के 90 दिनो कार्य करने का कार्य प्रमाण पत्र व नियोजन प्रमाण पत्र
- श्रमिक आवेदक के परिवार सदस्यो का आधार कार्ड
UP Labour Card रजिस्ट्रेशन 2022
यूपी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कराने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आप यूपी लेबर कार्ड के लिए पात्र है। यूपी shramik card registration करने से पहले जरूरी दस्तावेज पास मे रख ले । UP Labour Card रजिस्ट्रेशन करने के दो तरीके है।
पहला यह है कि आप upbocw की आफिसियल वेबसाइट पर जा के कर सकते है और दूसरा यह है कि आप अपने नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय जा के करा सकते है।
UP Labour card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे मे स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया के बारे मे चर्चा करेंगे । आप इस प्रक्रिया के माध्यम से यूपी लेबर कार्ड घर बैठे बना सकते है। up labour card online registration प्रकिया इस प्रकार है -
- सबसे पहले आप upbocw.in वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद "श्रमिक पंजीयन आवेदन करे" पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने श्रमिक आवेदन का रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा जिसमे आधार कार्ड नंबर, मण्डल का नाम, जिला का नाम और मोबाइल नंबर का विवरण भर ले और आवेदन करे को क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको अपना पर्सनल डिटेल, कार्य का प्रकार, नियोजक का नाम एंव पता , बैंक डिटेल भरे और सदस्यो का डिटेल भी भरे । जब आप सभी डिटेल भर ले तो स्वप्रमाणितआधार कार्ड, बैंक पासबुक, स्वप्रमाण पत्र और कार्य व नियोजन प्रमाण पत्र को अपलोड करके समिट पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपका आवेदन आवेदन शुल्क के लिए भुगतान के लिए अग्रसित हो जाएगा । जहा आपको रू 20 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा । आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आपका आवेदन वेरिफिकेशन के लिए श्रम विभाग के अधिकारी को अग्रसित हो जाएग।
- जब आपका आवेदन श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा सत्यापन होने के बाद श्रम विभाग द्वारा shranik card जारी कर दिया जाता है ।
UP Labour Card CSC Login से कैसे बनाए
अभी आपने shramik card सेल्फ रजिस्ट्रेशन व नजदीकी श्रम विभाग द्वारा कैसे बनाए इसके बारे जाना । अब हम आपको csc login से labour card कैसे बनाए इसके बारे मे जानेगे । आइए आपको labour card registration csc login से बनाना स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया जो इस प्रकार है-
- सबसे पहले आप अपना csc dashboard मे जाए और service के क्लिक करके सर्च बाक्स मे up labour सर्च करे । जब up labour दिखे उसे क्लिक करे।
- जब आप up labour के बाक्स को क्लिक करेंगे तो आपके सामने उत्तर प्रदेश भवन व सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की बेवसाइट खुल जाएगी।
- इसके बाद श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करे । इसके बाद मोबाइल नंबर डालने के बाक्स आएगा । उसमे मोबाइल नंबर डाले send otp पर क्लिक करे । इसके जब दिए हुए मोबाइल पर ओटीपी आए उसे डाल कर वेरिफाई करे।
- इसके बाद श्रमिक आधार वेरिफिकेशन फार्म खुल जाएगा । इसमे आप आधार नंबर के साथ फादर नेम और आवेदक का नाम आधार कार्ड डिटेल से वेरिफाई करना होता है । जब आप डिटेल भर लेते है तो आधार सत्यापन पर क्लिक करे।
- जब आपका आधार सत्यापन हो जाता है तो आपके सामने श्रमिक पंजीयन फार्म खुल जाता है जिसमे आवेदक के पर्सनल डिटेल, कार्य का प्रकार, नियोजक का नाम एंव पता , बैंक डिटेल भरे और सदस्यो का डिटेल भी भरना होता है । जब आप सभी डिटेल भर ले तो स्वप्रमाणितआधार कार्ड, बैंक पासबुक, स्वप्रमाण पत्र और कार्य व नियोजन प्रमाण पत्र को अपलोड करके समिट पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको श्रमिक पंजीयन शुल्क और कम से कम एक साल की सदस्यता शुल्क का भुगतान करना पड़ता है । जब आप भुगतान कर देते है तब श्रमिक आवेदक का पंजीयन फार्म श्रम विभाग के अधिकारी को वेरिफिकेशन के लिए चला जाता है ।
UP Labour Card Renewal Online 2022
यूपी भवन व सन्निर्माण कल्याण बोर्ड मे पंजीकृत श्रमिक को प्रत्येक वर्ष बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ लेने के लिए renewal करना पड़ता जो मात्र रू 20 प्रति वर्ष लगता है । ये बोर्ड की सदस्यता शुल्क के रूप मे लिया जाता है ।
UP Labour Card Renewal श्रम विभाग की आफिसियल वेबसाइट पर जा के कर सकते है । या अपने नजदीकी csc centre व नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय से करा सकते है।आप चाहे तो एक या दो या तीन साल तक renewal अपने हिसाब से करवा सकते है।
UP Labour Card New List 2022
यदि आप उत्तर प्रदेश की labour card की नई सूची देखने के लिए सर्वप्रथम upbocw की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। इसके बाद श्रमिक सेक्शन मे श्रमिक सूची पर क्लिक करे और जिला, नगर निकाय व विकास खंड और कार्य के प्रकार का चयन करके समिट पर क्लिक करके आप यूपी shramik की नई सूची देख सकते है।
up new labour card list 2022 - देखे
FAQ : Labour Card
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड से जुड़ी कुछ प्रश्न जो internet पर उपलब्ध थे । उनके उत्तर सहित हमने इस लेख मे सम्मलित किया है जो इस प्रकार है -
Q.1 उ॰प्र॰ श्रमिक पंजीकरण कितने दिनो मे हो जाता है?
Ans. उ॰प्र॰ श्रमिक पंजीकरण आवेदन के 15 दिनो के अंदर श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा आवेदन स्वीकृत व अस्वीकृत का निर्णय लेना होता है । यदि आवेदन स्वीकृत की दशा मे जिस दिन आवेदन स्वीकृत होगा उसी दिन श्रमिक पंजीयन संख्या जारी कर दिया जाता है।
Q.2 लेबर कार्ड कैसे बनता है ?
Ans. यूपी लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको आनलाइन आवेदन करना होता है । जब आवेदन श्रम विभाग अधिकारी द्वारा आवेदन स्वीकृत हो जाने पर लेबर कार्ड जारी कर दिया जाता है। यूपी लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन upbocw की आफिसियल वेबसाइट पर जा के कर सकते या अपने नजदीकी csc centre व श्रम विभाग के आफिस मे आवेदन पत्र जमा करके लेबर कार्ड बनवा सकते है।
Q.3 उ॰प्र॰ ऑनलाइन श्रमिक पंजीकरण करने हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. उत्तर प्रदेश ऑनलाइन श्रमिक पंजीकरण करने की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in है।