आयुष्मान भारत योजना क्या है
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना ) मोदी सरकार की गरीबो के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना । यह योजना भी पुरानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को नए रूप और नए दिशानिर्देश के साथ दिनांक 23 सितंबर 2018 को झारखंड की राजधानी रांची मे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लांच किया गया था । इस योजना का उद्देश्य यूनिवर्स हेल्थ कवरेज प्राप्त करना अर्थात् इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (प्रिवेंशन, प्रमोशन एंव एंबुलेटरी केयर ) को समग्रित रूप से सम्बोधित करना है। सरल और आम भाषा मे कहे तो इस योजना का उद्देश्य हर गरीब को निम्न स्तर से जटिल स्तर तक हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मिले और समय से भी।
इस योजना के तहत सरकार स्वास्थ्य जन सुविधा मे दो तरह से कायाकल्प की है।
इस योजना को दो अंतर संबंधित घटक मे शामिल है जो नीचे उल्लेखनीय है -
1. स्वास्थ्य एंव कल्याण केंद्र ( HWC's)
इस घटक से सरकार का उद्देश्य यह है कि मौजूदा उपकेद्रो और प्राथमिक केंद्रो को स्वास्थ्य एंव कल्याण केंद्र
(HWCs)
परिवर्तन करना ताकि इन केंद्रो के माध्यम से गरीब परिवार या जरूरतमंद परिवार स्वास्थ्य सुविधा जैसे निशुल्क आवश्यक दवाईया , गैर - संचारी रोगो सहित नैदानिक एंव माह और बाल स्वास्थ्य सेवाएँ असानी हर एक लोकल क्षेत्र मे हर जरूरतमंद को सही समय पर मिल सके।
2. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( पीएम - जय )
इस घटक मे सरकार का उद्देश्य गरीब परिवार या जरूरतमंद परिवार को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता कर सके ताकि गरीब परिवार समय से और सही ढंग से ईलाज करा सके।
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता -
- आपका नाम या परिवार सामाजिक आर्थिक जनगणना मे सम्मलित हो
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना मे नाम सम्मिलित हो
- अब श्रम विभाग के रजिस्टर्ड लेबर / मजदूर भी इस योजना के लिए पात्र है ।
- उत्तर प्रदेश के अंत्योदय राशनकार्ड धारक भी इस योजना के पात्र है ।
- हमारे देश सुरक्षाबल के परिवार भी इस योजना के पात्र है ।
आयुष्मान भारत के क्या विशेषताए है
इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी और उसके परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद / बीमा प्रदान करती है जिसका उपयोग सरकारी अस्पताल एंव संबंधित निजी अस्पताल मे निशुल्क करा कराती है । इस योजना मे लगभग 1393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल है जैसे दवाईया , नैदानिक सेवाए , चिकित्सको की फीस , कमरे का शुल्क, औनटी और आई-सी- यू शू इत्यादि मुक्त उपलब्ध होती है।
इस योजना मे पहले से ही से मौजूद विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय परिस्थितियों और गंभीर बीमारियो को इस योजना मे सूचीबद्ध कर दिया गया और साथ ही उसका अनुमानित खर्च का भी ब्योरा सरकार द्वारा तय कर दिया गया है ।
यह योजना पूरी तरह पोर्टलबल है मतलब इस योजना के लाभ के लिए कोई राज्य या क्षेत्र जैसी कोई सीमा नही है । इस योजना के लाभार्थी देश के किसी भी राज्य या सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पताल मे अपने इच्छा अनुसार किसी भी अस्पताल या राज्य मे मुक्त ईलाज की सुविधा इस योजना से ले सकता है ।
इस योजना मे पहले की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना मे केवल परिवार के 5 सदस्यो को लाभ मिलता था लेकिन इस योजना मे कोई सदस्यो की संख्या की जैसी को बाध्यता नही है । परिवार के कोई भी सदस्य एक वर्ष मे 5 लाख तक मुक्त ईलाज करा सकते है ।
आयुष्मान कार्ड के क्या लाभ है
आयुष्मान कार्ड या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी और उसके परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा या आर्थिक मदद प्रदान सरकार द्वारा दी जाती है । इस योजना के लाभार्थी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालो मे प्रति वर्ष 5 लाख तक की मुक्त ईलाज करा सकते है ।
इस योजना द्वारा 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य आर्थिक बीमा राशि निम्न तरह से व्यय होते है -
- निशुल्क चिकित्सक परीक्षा, उपचार और परामर्श
- अस्पताल मे भर्ती से पूर्व खर्चा
- दवाइयां , और चिकित्सा उपभोग
- गैर गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएं
- नैदानिक और प्रयोगशाला जाँच चिकित्सा आरोपण सेवाएं ( जहां आवश्यक हो )
- अस्पताल मे रहने का खर्चा
- अस्पताल मे खाने का खर्चा
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलाएं
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज
- आवेदक और उसके परिवार के सदस्यो के आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- यदि प्रधानमंत्री जन आरोग्य द्वारा लेटर मिला हो तो
- जिस नंबर से आप ऊपर स्टेप मे पात्रता चेक किए उस मोबाइल ने भी साथ मे ले जाए
पीएम-जय के तहत गोल्डेन कार्ड कैसे बनवाए
आयुष्मान कार्ड बनवाने या आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन सुविधा सिटीजन के लिए मौजूद नही है । इस योजना के लाभ लेने के लिए कोई आनलाइन या आफलाइन फार्म भरने से नही आयुष्मान कार्ड बना सकते बल्कि आप इस आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपका नाम लाभार्थी सर्वे सूची मे होना चाहिए ।
आयुष्मान भारत योजना पात्रता कैसे चेक करे
- सबसे पहले आप आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ( आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए - क्लिक करे )
- इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डाल कर Generate OTP पर क्लिक करे । इसके आपके मोबाइल नंबर 6 अंको ओटीपी आएगा । उस ओटीपी को डाल कर समिट कर दे ।
- इसके बाद select state मे अपने राज्य को चुने
- इसके बाद निचे दिए विकल्प के द्वारा अपनी पात्रता चेक सकते है
- Search By Name
- Search By HHD Number
- Search By Ration Card Number
- Search By Mobile Number
- Search By MMJAA ID