हेल्थ आईडी क्या है | हेल्थ आईडी के लाभ 2022 मे| हेल्थ आईडी कैसे बनाए 2022 मे|
Health ID क्या है
Health ID का उद्देश्य
हेल्थ आईडी एक यूनिक हेल्थ कार्ड है जिसमे 14 अंको का यूनिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर होगा । जिसकी मदद से हम अपने स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एक क्लिक पर जान सकते है ।
हेल्थ आईडी क्यो जरूरी है इसका जवाब यह है कि यह हेल्थ आईडी बल्कि हेल्थ वालेट है जो हमारे स्वास्थ्य का पूरा हिसाब रखेगा । अब आते क्यो जरूरी है, हम हमेशा स्वास्थ्य से जुड़ी टेस्ट जैसे ब्लड टेस्ट, सुगर टेस्ट जैसी बहुत सारी टेस्ट कराते है और उसका रिपोर्ट भी लेते है और कुछ सालो के बाद कूड़ा मे फेक देते जिसका परिणाम यह होता है जब हम दूसरी बार टेस्ट कराते है तब पहले वाले रिपोर्ट से अंतर नही पता कर पाते है ।
दूसरा लाभ इस कार्ड का यह है कि जैसा आप जानते जैसे जैसे समय बीत रहा वैसे सुविधा भी बढ रही है आज तो टेलिमेडिसिन का जमाना आ गया है । यदि आज के समय आप टेलिमेडिसिन का उपयोग करते है तो आप टेलिमेडिसिन डाक्टर को इस कार्ड की मदद से अपनी स्वास्थ्य की शुरू से वर्तमान तक की सारी मेडिकल रिपोर्ट एक हेल्थ आईडी नंबर से दे सकते जिससे डाक्टर उचित सलाह के साथ डिजिटल प्रिˈस्क्रिप्श्न् पा सके ।
डिजिटल हेल्थ आईडी के मदद से भारत सरकार के पास सभी नागरिको का रिकॉर्ड उपलब्ध होगा जिसका उपयोग कोरोना जैसी महामारी के समय अधिक जोखिम वाले को पहचान करने और उचित समय मे संपर्क करने मे मदद करेगी ।
हेल्थ आईडी के लाभ क्या है
- हेल्थ आईडी के मदद आप अपनी स्वास्थ्य की सारी जानकारी डिजिटल फार्म मे रख सकते जिसका उपयोग कभी कर सकते है ।
- हेल्थ आईडी की मदद से आपकी स्वास्थ्य की रिपोर्ट भी डिजिटल फार्म मे रख सकते जिससे रिपोर्ट की खोने और फटने का डर नही रहेगा ।
- हेल्थ आईडी की मदद से एकत्र हेल्थ डाटा का उपयोग भारत सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी मे अधिक जोखिम वाले श्रेणी की पहचानने के लिए भी कर सकती है
हेल्थ आईडी के लिए पात्रता क्या है
- भारत का नागरिक
- सभी उम्र के नागरिक
हेल्थ आईडी के लिए दस्तावेज
- आईडी प्रूफ ( वैकल्पिक )
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- एक फोटो
- पता का प्रूफ
हेल्थ आईडी कैसे बनाए
हेल्थ आईडी बनाने के लिए भी दस्तावेज पास मे रख ले।और निचे दिए गए स्टेप को फालो करे -
स्टेप 1. सबसे पहले हेल्थ आईडी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए - हेल्थ आईडी की आधिकारिक वेबसाइट
स्टेप 2. इसके बाद Create your Health ID now पर क्लिक करे
स्टेप 3. इसके बाद तीन विकल्प आएगा -
● पहला " Generate via Aadhaar " इस विकल्प उनके लिए जो आपना हेल्थ आईडी आधार कार्ड के मदद से बनाना चाहते है लेकिन इस विकल्प के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए । हेल्थ आईडी आधार कार्ड के मदद से बनाने के लिए नीचे के स्टेप को फालो करे -
1. पहले Generate via Aadhaar पर क्लिक करे
2. इसके बाद आधार कार्ड डालने के लिए बाक्स खुलेगा और उस मे आधार नंबर डाले और शर्त को टिक करके समिट पर क्लिक करे । समिट क्लिक करने बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आए ओटीपी को डाल कर सत्यापन करे।
3. इसके बाद मोबाइल नंबर डाले और मोबाइल पर आए ओटीपी डाल कर सत्यापन करे।
4. इसके बाद आधार कार्ड से सारी जानकारी आटोमेटिक भर जाएगा सिर्फ आपको PHR Address बना के डालना है । और यदि कोई डाटा गलत हो सही कर ले । इसके बाद समिट कर दे । कुछ सेकंड मे आपका हेल्थ आईडी बन के तैयार हो जाएगा ।
PHR Address - PHR Address आपकी स्वास्थ्य हेल्थ आईडी की पता या नाम है जिसकी मदद से अपनी हेल्थ आईडी को कही भी लाग इन करके अपनी स्वास्थ्य डाटा देख सकते हो । PHR Address आप ऐसा बनाए जिसे आप याद रख सके यह हेल्थ आईडी पर भी उपलब्ध रहता है । PHR Address आप कुछ भी बना सकते है ।
PHR Address के फार्मेट -: (आपके पसंद का address @ndhm) है।
5. यदि आप अपनी हेल्थ आईडी के लाग इन पासवर्ड बनना चाहते है my account पर जाए कर के पासवर्ड पर क्लिक करके पासवर्ड बना ले।
● दूसरा " Generate via Driving licence " इस विकल्प का यदि उपयोग करके हेल्थ आईडी बनवाने के लिए पूरा डिटेल भरने के बाद एक Enrollment number मिलेगा उस Enrollment number को driving licence department के authorised centre पर जाने के बाद आपका हेल्थ आईडी बन जाएगी ।
1. पहले Generate via Driving licence पर क्लिक करे
2. इसके बाद मोबाइल नंबर डाले और ओटीपी से सत्यापित करे।
3. इसके बाद अपना पूरा व्यक्तिगत डाटा डाल कर समिट करे
4. समिट करने के बाद प्राप्त Enrollment number को driving licence department के nearest authorities facilities के पास जाए।
● तीसरा " I don't have any IDs" ये विकल्प उनके लिए अधिक मददगार है जिनके पास कोई आईडी प्रूफ नही सिर्फ एक्टिव मोबाइल नंबर है।
1. पहले I don't have any IDs के नीचे Click here पर क्लिक करे ।
2. इसके बाद मोबाइल नंबर डाले और ओटीपी से सत्यापित करे।
3. इसके बाद व्यक्तिगत डाटा जैसे नाम पता और जन्मतिथि भरे , फोटो अपलोड करे और PHR Address डालने के बाद समिट कर दे । कुछ सेकंड बाद आपका हेल्थ आईडी बन के तैयार हो जाएगा । जिसे आप डाउनलोड कर सकते है ।