प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का आनलाइन आवेदन 2022 मे कैसे करे | पीएमयूवाई की 2022 मे कया पात्रता है | पीएमयूवाई की 2022 मे क्या लाभ
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओ के लिए शुरू की गई योजना है । इस योजना का उद्देश्य महिलाओ को प्रदूषण मुक्त चूल्हा प्रदान करना । इस योजना को लागू करने की उद्देश्य यही भी है प्रदूषण करने वालो चूल्हे को कम कम से उपयोग हो या पूरी तरह खत्म हो ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकारी पूर्ण वित्तपोषित योजना है । इस योजना का उद्देश्य महिलाओ को स्वच्छ ईंधन की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के पहले महिलाए प्रदूषण वालो ईंधन का उपयोग करती थी जिसका परिणाम यह होता था प्रदूषण चूल्हे से निकले हानिकारक तत्व हवा मे घुल जाती है जिससे महिलाए दूषित हवा लेने के वजह से कई बिमारियो से ग्रसित हो जाती थी । इस योजना के तहत उन्हे स्वच्छ ईंधन के साथ स्वस्थ जीवन भी देने का सरकार का प्रयास है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्रता
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ लेने के लिए आपको इस योजना का पात्र होना आवश्यक है । इस योजना के लिए पात्रता -
1 . प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए निम्नलिखित श्रेणियों मे से किसी से संबंधित वयस्क महिला हो
- अनुसूचित जाति परिवार
- अनुसूचित जनजाति परिवार
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की महिला लाभार्थी
- अति पिछड़ा वर्ग
- अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी
- चाय और पूर्व चाय बागान जनजातिया
- वनवासी
- द्वीप समूह और नदी द्वीप समूह के निवासी
- एसईसीसी परिवार
- सरकारी 14 सूत्रो घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
3. एक ही परिवार मे कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नही होना चाहिए
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आवेदन के लिए दस्तावेज
- ई-केवाईसी सभी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी के लिए अनिवार्य है ( असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नही है )
- राशन कार्ड / परिवार संरचना को प्रमाणित करने वाले अन्य राज्य सरकारी दस्तावेज के अनुसार स्वघोषणा ( प्रवासी आवेदको के लिए )
- आवेदन लाभार्थी और वयस्क परिवार के सदस्यो का आधार कार्ड
- निवास / पता प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्या लाभ / फायदे
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी महिला को गैस कनेक्शन के साथ भरा हुआ गैस सिलेंडर और चूल्हा निशुल्क दिया जाता है ।
भारत सरकार पीएमयूवाई कनेक्शन के तहत नकद सहायता इस तरह है कि 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए रू 1600 / 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए रू 1150 जारी करती है।
इस नगद राशि मे सहायता शामिल
- प्रेशर रेगुलेटर - 150 रू
- एलपीजी होज - 100 रू
- घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड - 25 रू
- निरीक्षण / स्थापना / प्रदर्शन शुल्क - 75 रू
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का आनलाइन आवेदन 2022 मे कैसे करे
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण मे आवेदन करने से पहले अच्छी तरह अपनी पात्रता चेक कर ले और जरूरी दस्तावेज जुटा ले । अब हम आपको बताएंगे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मे आप घर बैठे कैसे कर सकते है । आपको आवेदन से यह अवगत कराना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मे केवल तीन कंपनिया है - इण्डियन गैस ( Indane gas ) , भारत गैस (Bharat Gas ), एचपी गैस (HP Gas) है । आवेदन करने से पहले यह पता कर कौनसी कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते और आपके लोकेशन के पास कौन कंपनी का ऐजेंसी है क्योंकि आवेदन के समय इनका चयन करना होता है ।
आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया -
स्टेप - 1 सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए - क्लिक करे
स्टेप - 2 इसके बाद मुख्य पृष्ठ मे जाकर " नए उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन के लिए आवेदन करे " पर क्लिक करे
स्टेप - 3 इसके बाद " यहां क्लिक करे नए उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन के लिए " मे यहां क्लिक करे पर क्लिक करे
स्टेप - 4 इसके बाद तीनो कंपनिया के logo के साथ लिखा आएगा " आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करे" आप जिस कंपनी मे कनेक्शन लेना चाहते है उस पर क्लिक कर दे। इसके बाद आप उस कंपनी के वेबसाइट पर चले जाएंगे
स्टेप - 5 इसके बाद कनेक्शन प्रकार मे उज्ज्वला कनेक्शन चुन कर आवेदन को पूर्ण भर के समिट कर दे। इसके बाद आवेदन संख्या आपको मिल जाएगा ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए आनलाइन आवेदन कैसे करे
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आवेदन की स्टेटस आप जिस कंपनी के लिए आवेदन किया उसकी वेबसाइट पर जाए और उज्ज्वला कनेक्शन की आवेदन की स्टेटस पर क्लिक करके और अपनी आवेदन संख्या डाल कर अपने आवेदन की स्टेटस चेक कर सकते है ।