देश के संगठित और असंगठित क्षेत्रो के श्रमिको के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी व सशक्तिकरण योजनाएं चलाती है । इन योजनाओ का मुख्य उद्देश्य श्रमिको सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलायी जाती है। हमारे देश राज्यो द्वारा संगठित क्षेत्रो के मजदूरो के रजिस्ट्रेशन पोर्टल है । लेकिन असंगठित क्षेत्रो के श्रमिको के लिए के लिए नही थी। इसकी कमी केन्द्र व राज्य सरकार को तब महसूस हुआ जब करोना महामहामारी के वजह से देश मे लाकडाउन लगाया । क्योंकि सरकारो को इन श्रमिको आर्थिक मदद देने हेतु इनका डाटाबेस नही था ।
इसलिए केंद्र सरकार ने e shram portal लांच किया । इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्रो के श्रमिको का national database बनाया जाएगा । केंद्र सरकार का लक्ष्य मार्च 2022 तक 38 करोड़ श्रमिको का online registration कराना है।
इस article को पझ पढ़कर आपको e shram card की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी । जैसे कि e shram card क्या है और उदेश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पंजीकरण प्रक्रिया आदि।
E Shram Card - ई श्रम कार्ड
E Shram Card का उद्देश्य
E Shram Portal का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिक, रेहड़ी और ठेला लगाने वाले मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, कृषि क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूर , घरेलू कामगार और असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिक जो EPFO और ESIC से जुड़े न हो और भारत सरकार की NCO CODE LIST के कार्यो को करते हो उनका एक नेशनल लेवल का एकीकृत डाटाबेस बनाना है। इस डाटाबेस के माध्यम से सरकार समाजिक और कल्याणकारी योजनाओ से इन श्रमिको को जोड़ना। COVID-19 जैसी राष्ट्रीय संकट मे इस डाटाबेस का उपयोग किया जा सके ।
E Shram Card की पात्रता
- NCO code द्वारा जारी कार्यो के प्रकार मे कार्यरत श्रमिक ।
- भारत वर्ष का नागरिक हो
- उम्र 16 - 59 वर्ष हो
- EPFO और ESIC का सदस्य न हो
E Shram Card के लाभ
E Shram Card बनवाने वाले श्रमिक को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सामजिक सुरक्षा कल्याणकारी योजना तथा रोजगार सृजन योजनाओ का लाभ दिया जाएगा । साथ ही e shram card बनवाने वालो को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत प्रत्येक ई श्रम कार्ड धारक को एक वर्ष के लिए दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है ।
ई - श्रम कार्ड वालो के लिए सामाजिक सुरक्षा कल्याण योजनाएं
1. प्रधानमंत्री आवास योजना
2. आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
3. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) राशन कार्ड
4. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) - वृद्धावस्था संरक्षण पेंशन योजनाए
5. बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
6. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान - धन पेंशन योजना (PM-SYM)
7. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
8. अटल पेंशन योजना
9. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
10. दुकानदारो , व्यापारियों और स्व-नियोजित व्यक्तियो (एनपीएस- व्यापारी ) के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजनाए
11. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
12. हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वांस हेतु स्वरोजगार योजना (संशोधित )
ई - श्रम कार्ड वालो के लिए रोजगार योजनाए
1. मनरेगा
2. दीन दयाल उपाध्याय - ग्रामीण कौशल्य योजना
3. दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
4. पीएम स्वनिधि योजना
5. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
6. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
वर्तमान समय मे e shram card धारको को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान - धन पेंशन योजना एक्टिव है । यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो ई - श्रम कार्ड के पोर्टल पर जा के online आवेदन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे ऊपर उम्र होने पर रू 1000 - 3000 तक पेंशन के रूप मे लाभ मिलेता है।
उत्तर प्रदेश के e shram card धारक जिन्होंने आपना ई - श्रम कार्ड 31 दिसंबर 2021 तक बनवाया है । उन्हे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोराना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के e shram card से जुड़े shramik को दिसंबर से मार्च तक प्रति माह 500रू पालन पोषण भत्ता दे रही है। इसकी पहली किस्त रू 1000 दिसंबर और जनवरी का पालन पोषण भत्ता जनवरी माह मे DBT के माध्यम से भेजा गया ।
दूसरी किस्त फरवरी-मार्च की पालन पोषण भत्ता 2 मार्च 2022 के बाद भेजा जाएगा इसके के लिए विभाग को शासनादेश जारी कर दी गई है। इसका लाभ के उन लोगो बाहर रखा गया जो किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है ।
e shram कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- बीमा के लिए nominee के तौर पर परिवार के सदस्य का आधार के लिए
E Shram Card कैसे बनाए
E Shram Card के क्या है और इसके लाभ और पात्रता के बारे आप समझ चुके होंगे । अब e shram card kaise banaye in hindi के बारे मे जानकारी देगे । E Shram Card बनाने के दो तरीके है । पहला तरीका self registration है जिसमे आधार से लिंक एक्टिव मोबाइल नंबर मौजूद हो। दूसरा तरीका csc centre के माध्यम से ।
E Shram Card को self registration माध्यम से बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे -
स्टेप 1. सबसे पहले आपको e shram card की आफिसियल वेबसाइट पर जाए
e shram की आफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए - क्लिक करे
स्टेप 2. इसके बाद "Register on e-Shram" पर क्लिक करे
स्टेप 3. इसके बाद self registration पर पहुंच जाएगे । इसके बाद " Aadhar linked mobile number is preferred " के सामने बाक्स मे आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डाले और "Enter Captcha" के सामने दिए गए image को बाक्स मे डाल दे और " send OTP" पर क्लिक करे। इसके बाद आधार लिंक मोबाइल प्राप्त OTP को डाल करके समिट करे
स्टेप 4. इसके बाद आधार कार्ड नंबर डाले और वेरिफिकेशन OTP को चुन करके कैप्चा कोड डाल के "send OTP" पर क्लिक करे। इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर पुनः आए OTP को बाक्स मे डाल कर वेरिफाई पर क्लिक करे
स्टेप 5. इसके बाद पर्सनल डिटेल, contact और nominee डिटेल , address डिटेल, रोजगार NCO code डिटेल और रोजगार की अनुभव समय और बैंक डिटेल भरने के बाद पूरा डिटेल Preview मे आ जाएगा ।
स्टेप 6. इसके बाद preview मे अपना पूरा डिटेल चेक कर ले की सभी डाटा सही भरा है कि नही । यदि कोई डिटेल गलत हो तो "edit" पर क्लिक करके सही कर सकते है । यदि सभी डाटा सही है तो " submit " पर क्लिक करके समिट करे।
स्टेप 7. इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करे और अपका e shram card बनके डाउनलोड हो जाएगा ।
e shram csc login
e shram कार्ड CSC सेंटर से कैसे बनवाये 2022|CSC login id से ई - श्रम कार्ड कैसे बनाए |
जिन व्यक्तियों के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नही है तो वे अपने नजदीकी CSC सेंटर से अपना e shram card बनवा सकते है ।
CSC सेंटर से e shram कार्ड बनाने के नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे -
स्टेप - 1 सबसे पहले ई- श्रम की वेबसाइट पर जाए
ई - श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानेके लिए - क्लिक करे
स्टेप - 2 इसके बाद "Registration through CSC" पर क्लिक करे।
स्टेप - 3 इसके बाद Digital Seva Connect की वेबसाइट पर पहुंच जाएगे । इसके बाद CSC login username or email और पासवर्ड से CSC login करे
स्टेप - 4 इसके बाद CSC के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएगे । इसके बाद service icon मे e-Shram सर्च करे जब e-shram का service आ जाएगा उस पर क्लिक करने पर CSC e-Shram की डैशबोर्ड पर पहुंच जाएगे।
स्टेप - 5 इसके बाद unregistered worker (UW) पर क्लिक करे।
स्टेप - 6 इसके बाद श्रमिक का कोई भी एक्टिव मोबाइल नंबर डाले और OTP से वेरिफाई करे ।
स्टेप - 7 इसके बाद आधार कार्ड नंबर डाले और aadhar fingerprint biometric वेरिफिकेशन करे।
स्टेप 8. इसके बाद पर्सनल डिटेल, contact और nominee डिटेल , address डिटेल, रोजगार NCO code डिटेल और रोजगार की अनुभव समय और बैंक डिटेल भरने के बाद पूरा डिटेल Preview मे आ जाएगा ।
स्टेप 9. इसके बाद preview मे अपना पूरा डिटेल चेक कर ले की सभी डाटा सही भरा है कि नही । यदि कोई डिटेल गलत हो तो "edit" पर क्लिक करके सही कर सकते है । यदि सभी डाटा सही है तो " submit " पर क्लिक करके समिट करे।
स्टेप 10. इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करे और अपका e shram card बनके डाउनलोड हो जाएगा ।
निष्कर्ष
E Shram Card एक श्रमिको के लिए पहचान पत्र है । इस कार्ड को सभी श्रमिको को बनवा चाहिए । जो श्रमिक इस ई श्रम कार्ड बनवता है वे केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठा पाएगा ।
हमने इस article मे आपको e sharm card के बारे बताया कि ई श्रम कार्ड क्या ; इस कार्ड का उद्देश्य साथ ही इसका लाभ और पात्रता के बारे मे पूरी जानकारी दी । आपको e shram card बनाने के process के बारे मे भी बताया । यदि इसके आलावा कोई जानकारी छूट गई तो हमे comments करे ।
FAQ : E Shram Card
E Shram Card के बारे हमने internet पर search किया तो कुछ प्रश्न व समस्या थी । जिन्हे हमने इस article मे सम्मलित किया है जो इस प्रकार है -
Q.- 1 ई श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है?
Ans. असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिक जो EPFO और ESIC का सदस्य न हो और जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष हो इस कार्ड बनवा सकते है। असंगठित क्षेत्र श्रमिक मे निर्माण श्रमिक, रेहड़ी और ठेला लगाने वाले मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, कृषि क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूर , घरेलू कामगार इस कार्ड को बनवा सकता है ।
Q.2- ई श्रमिक कार्ड से क्या लाभ है ?
Ans. ई श्रमिक कार्ड बनवाने वाले श्रमिको केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी व रोजगार योजनाओ का लाभ मिलेगा । इसके साथ रजिस्ट्रेशन करवाने पर एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री मंत्री जीवन ज्योति योजना के माध्यम से 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिल रहा है।
Your content is excilent. thanks for sharing this
ReplyDeleteUPBOCW यूपी श्रमिक पंजीयन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ click करें
सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहाँ click करें
बिहार लेबर कार्ड 2022 Click Here
ई श्रम कार्ड