प्रधानमंत्री निशुल्क शौचालय निर्माण योजना 2022
प्रधानमंत्री निशुल्क शौचालय निर्माण योजना केन्द्र सरकार की स्वच्छता अभियान का एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीब परिवार को शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि वे शौचालय का निर्माण करा सके । और शौच के लिए बाहर न जाना पड़े साथ ही घर की बहू बेटी को भी शौच के लिए बाहर न जाना पड़े । इसका यह लाभ खुले मे शौच करने से होने वाली बीमारी कम होगी ।
प्रधानमंत्री निशुल्क निशुल्क शौचालय निर्माण योजना 2022 की पात्रता
प्रधानमंत्री निशुल्क शौचालय निर्माण योजना के लिए पात्रता -
- बीपीएल कार्ड धारक परिवार
- SECC 2011 सूची मे सम्मलित परिवार
- सरकार द्वारा आर्थिक कमजोर परिवार
प्रधानमंत्री निशुल्क शौचालय निर्माण योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री निशुल्क निशुल्क शौचालय निर्माण योजना के लिए जरूरी दस्तावेज -
- आधार कार्ड
- पासबुक
- मौजूदा घर का फोटो
- फोटो
- बीपीएल कार्ड ( वैकल्पिक )
पीएम निशुल्क शौचालय निर्माण योजना का लाभ 2022 मे
प्रधानमंत्री निशुल्क शौचालय निर्माण योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए दिया जाता है।
प्रधानमंत्री निशुल्क र्शौचालय निर्माण योजना ग्रामीण आनलाइन आवेदन 2022 मे कैसे करे
प्रधानमंत्री निशुल्क शौचालय निर्माण योजना के लिए आवेदन आप घर बैठे कर सकते है । विभिन्न राज्यो के आवेदन के लिए आपना वेबसाइट है । शहरी और ग्रामीण के लिए भी अलग अलग वेबसाइट है । हम यहा उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी के लिए आवेदन कैसे करना सिखेगे।
यूपी : निशुल्क शौचालय निर्माण योजना आनलाइन आवेदन 2022
उत्तर प्रदेश के नागरिक जो निशुल्क शौचालय निर्माण के लिए पात्र है वे घर बैठे आवेदन कर सकते है । इसके लिए नीचे दिए गए निर्देश द्वारा आवेदन कर सकते है । आवेदन करने के दिनांक से 30 दिन के अंदर आपको ब्लाक से फोन आ जाएगा।
स्टेप - 1 सबसे पहले आपको यूपी के पंचायतीराज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
ऑफिसियल वेबसाइट जाने के लिए - क्लिक करे
स्टेप - 2 इसके बाद " ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन / अंत्येष्टि स्थल एंव व्यक्तिगत शौचालय की मांग हेतु आवेदन " पर क्लिक करे
स्टेप - 3 इसके बाद " व्यक्तिगत शौचालय" को चुने और आवेदन फॉर्म को भरे और जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर समिट कर दे। आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा ।
पीएम फ्री शौचालय निर्माण ग्रामीण 2022 की सूची
प्रधानमंत्री फ्री शौचालय निर्माण 2022 की सूची देखने के लिए नीचे दिए गए आफिसियल वेबसाइट पर जाए अपना राज्य और जिला चुन कर अपना नाम देख या सूची देख सकते है।
फ्री शौचालय निर्माण ग्रामीण 2022 की सूची के लिए - क्लिक करे
प्रधानमंत्री फ्री शौचालय योजना शहरी 2022 आवेदन कैसे करे |
पीएम फ्री शौचालय योजना शहरी (आईएचएचएल ) 2022 मे आवेदन करने शहरी नागरिको पीएम मुक्त शौचालय के लिए ministry of housing and urban affairs द्वारा शहरी क्षेत्र के लिए फ्री शौचालय निर्माण आवेदन के लिए जारी आईएचएचएल ( IHHL ) पर जा के आवेदन कर सकते है । आवेदन के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो कर सकते है।ये स्टेप सभी राज्यो के लिए सामान्य है।
स्टेप -1 सबसे पहले निजी घरेलू शौचालय निर्माण (आईएचएचएल /IHHL ) की आफिसियल वेबसाइट पर जाए
आफिसियल वेबसाइट जाने के लिए - क्लिक करे
स्टेप - 2 इसके बाद "नया आवेदन " पर क्लिक करे
स्टेप - 3 इसके बाद आवेदक पंजीकरण फार्म भरे और समिट करे । इसके बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा
स्टेप - 4 इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लाग इन करे । और नया / मरम्मत शौचालय के लिए आवेदन भरे और समिट करे। इसके बाद आपका आवेदन संख्या जनरेट हो जाएगा । उसका उपयोग अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।
IHHL Application status 2022 कैसे चेक करे
IHHL पर आवेदक अपने application की status 2022 मे IHHL की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर Applicant login करने चेक application status पर क्लिक करके अपना आवेदन संख्या डाल करके अपना आवेदन का स्टेटस चेक सकते है।
IHHL Beneficiary list 2022 कैसे चेक करे
पीएम फ्री शौचालय निर्माण शहरी 2022 की लाभार्थी की सूची देखने के लिए आफिसियल वेबसाइट IHHL पर जाए Applicant login करके 2022 की IHHL लाभार्थी लिस्ट देख सकते है ।
प्रधानमंत्री निशुल्क शौचालय निर्माण योजना शिकायत / हेल्पलाइन 2022
निशुल्क शौचालय निर्माण योजना हेल्पलाइन नंबर -: 011-24360102
पीएम निशुल्क शौचालय निर्माण योजना की शिकायत हेतु
पीएम निशुल्क शौचालय निर्माण योजना से जुड़ी कोई भी शिकायत नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाए आपना शिकायत दर्ज करा सकते है।
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत और लोक शिकायत ( सीपीजीआरएएमएस )
शिकायत दर्ज करने के लिए - क्लिक करे
सामान्य सवाल (FAQ)
1.