प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना क्या है | PM Jal jeevan mission aim | पीएम जल जीवन मिशन योजना का लाभ | pm Jal jeevan mission ka udeshya
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है । देश आजादी के कई वर्षों के बाद भी देश के बहुत ग्रामीण क्षेत्र है जहां आज भी पानी का कनेक्शन नहीं है। वहां के लोग पानी के लिए कई किलोमीटर दूरी तय करते हैं। कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पीने लायक स्वच्छ पानी नहीं मिलता है। लेकिन वर्ष 2014 में दिल्ली के सत्ता में ऐसे प्रधानमंत्री ने संभाली उन्होंने देश के इन क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ पानी पहुंचाने का ऐलान किया। इसलिए पीएम जल जीवन मिशन योजना लांच किया।
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना
पीएम जल जीवन मिशन योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार देश के सभी घरों में जल का नल कनेक्शन स्थापित करना और ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों के स्कूल , ग्राम पंचायत, हेल्थ सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छ जल कनेक्शन से जोड़ना । इस योजना के तहत 2024 तक देश के सभी घरों तक जल कनेक्शन पहुंचाना है।
Highlights of Scheme
योजना पीएम जल जीवन मिशन योजनाविभाग मिनिस्ट्री ऑफ जलशक्ति
लांच 15 अगस्त 2019
उद्देश्य जल कनेक्शन देश के सभी घरों तक
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
आवेदन प्रकार आनलाइन/आफलाइन
संचालक केन्द्र सरकार
आधिकारिक वेबसाइट jaljeevanmission
आधिकारिक ऐप क्लिक करें
योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य देश के सभी घरों तक जल कनेक्शन पहुंचाना और हर गरीब को स्वच्छ जल कनेक्शन देना। इस योजना के माध्यम से सरकार अस्वच्छ जल पीने से होने वाली बीमारियों को दूर करना और साफ और स्वच्छ जल हर घर पहुंचाना।
योजना की विशेषता
- पीएम जल जीवन मिशन योजना केन्द्र सरकार की गरीबों को स्वच्छ जल कनेक्शन पहुंचाने वाली महत्वकांक्षी योजना है
- इस योजना का उद्देश्य 2024 तक देश के सभी घरों तक जल कनेक्शन पहुंचाना है।
- पीएम जल जीवन मिशन योजना जल कनेक्शन पहुंचाने वाला देश व्यापी योजना है
- यह योजना केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की भागीदारी वाली योजना है
- यह योजना देश के दूर दराज जहां पानी की कोई संसाधन न हो और पानी का स्तर नीचे हो वहां जल संसाधन का प्रबंधन करना है
योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत जल कनेक्शन लेने के लिए देश के सभी नागरिक पात्र हैं।
योजना का लाभ
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत लाभार्थियों को स्वच्छ जल कनेक्शन फ्री में दिया जाता है । इस योजना के तहत जल प्रबंधन के लिए तालाब या पानी टंकी का निर्माण किया जाता है जहां पानी स्तर नीचे हैं जिससे लाभार्थियों को स्वच्छ जल आपूर्ति आसानी से हो सके।
जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन 2022
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत जल कनेक्शन लेने के लिए कोई आनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस योजना के तहत जल कनेक्शन लेने के लिए अपने जल आपूर्ति कार्यालय जाके जल कनेक्शन ले सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार एक अभियान चलाकर जल कनेक्शन पहुंचाने का काम कर रही है ।
हेल्पलाइन नंबर / शिकायत
हेल्पलाइन नंबर - 1800 180 5226
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )
1. जल जीवन मिशन एप क्या है
उ॰ - जल जीवन मिशन एप के द्वारा पीएम जल जीवन मिशन योजना क्या हैं और प्रगति रिपोर्ट आसानी से देख सकते हैं।
2. जल जीवन मिशन कब शुरू हुआ
उ॰ - जल जीवन मिशन 15 अगस्त 2019 को शुरू हुआ था
3. जल जीवन मिशन योजना के लिए कहां जाएं
उ॰ जल जीवन मिशन योजना के लिए जल आपूर्ति कार्यालय पर संपर्क करें।