यूपी डीजी शक्ति पोर्टल | UP Digi Shakti Portal in Hindi | क्या है UP डीजी शक्ति पोर्टल | UP Digi Shakti Portal की विशेषता और फायदे | यूपी digishakti portal रजिस्ट्रेशन व लाॅगिन छात्र | यूपी फ्री टैबलेट या मोबाइल लाभार्थी सूची 2022 | बीए टैबलेट या मोबाइल लाभार्थी सूची 2022 | कौशल विकास और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना फ्री मोबाइल टैबलेट लाभार्थी सूची 2022 | फ्री मोबाइल टैबलेट लाभार्थी सूची 2022 | यूपी शक्ति अध्यन ऐप क्या है कैसे उपयोग करे | डीजी शक्ति अध्ययन ऐप के लाभ
योगी सरकार अपनी 2017 विधानसभा चुनावी घोषणापत्र मे एक घोषणा जो युवाओ को तकनीकी सक्षम बनाने लिए मोबाइल या टेबलेट बांटने को की थी उसे अब पूरा करने जा रही है । क्योंकि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार प्रदेश के 1 करोड़ युवाओ को निशुल्क टेबलेट या मोबाइल फोन बांटने का निर्णय किया। ताकि इसका फायदा उठा सके।
इसके लिए शासन द्वारा शासनादेश अक्टूबर महीने मे कर दिया था । और दिसंबर महीने के पहले हफ्ते मे टेंडर निकाला और इसके लिए सैमसंग, ऐसर जैसी कंपनी सामने आई । टेंडर प्रक्रिया, छात्रो के डाटा फीडिंग और वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने एक पोर्टल का निर्माण कराया जिसका नाम डीजी शक्ति पोर्टल है।
शासन द्वारा बताया गया कि निशुल्क टेबलेट / मोबाइल फोन वितरण का शुभारंभ और डीजी शक्ति पोर्टल का लांच दिनांक 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी की जन्मदिन के अवसर पर करेगी । पहले चरण मे स्नातक , स्नातकोत्तर , तकनीकी के छात्रो और कौशल से जुड़े अंतिम वर्ष के छात्रो को निशुल्क टेबलेट या मोबाइल वितरण किया जाएगा । इसके बाकी छात्रो को बाटा जाएगा । इसके लिए प्रत्येक जिलाधिकारी को टेबलेट या मोबाइल स्टोरेज, वितरण हेतु कार्ययोजना हेतु निर्देश दे दिया गया है ।
प्रशासन की सूचना के आधार पर यह पता चला है कि 25 दिसंबर को 1 लाख युवाओ को निशुल्क 40 हजार टेबलेट और 60 हजार मोबाइल फोन लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वितरण कर इस योजना का शुभारंभ होगा।
मुख्य विशेषता यूपी डीजी शक्ति पोर्टल dgshakti portal in Hindi
Digishakti portal क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवा तकनीकी सशक्तीकरण हेतु निशुल्क टेबलेट पीसी / मोबाइल फोन वितरण योजना की सभी करवाई पारदर्शी तरीके से हो इसलिए एक पोर्टल का निर्माण किया गया जिसे डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal नाम रखा गया । इस का उपयोग टेंडर निकालने से लेकर पात्र छात्र तक टेबलेट पीसी / मोबाइल फोन वितरण तक किया जाएगा । डीजी शक्ति पोर्टल एक पारदर्शी तरीके से टेबलेट / मोबाइल फोन वितरण का माध्यम है ।
यूपी डीजी पोर्टल का उद्देश्य
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल का उद्देश्य युवा तकनीकी सशक्तिकरण हेतु फ्री टेबलेट / मोबाइल फोन वितरण योजना को पारदर्शी रखना । छात्रो को पोर्टल के माध्यम से पाठ्यक्रम के अध्यन सामग्री डिजिटल फार्म मे उपलब्ध कराना ताकि कोराना महामारी जैसी स्थिति मे छात्रो की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े ।
UP Digishakti portle / यूपी डीजी शक्ति पोर्टल के विशेषताए एंव फायदे | मुख्य विशेषता digishakti portal
डीजी शक्ति पोर्टल की यह विशेषता है कि छात्र इस पर आसानी से अपने पाठ्यक्रम के अध्यन सामग्री अपनी लाग इन आईडी से कही भी अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते है ।
डीजी शक्ति पोर्टल Digi shakti portal के फायदे -
- डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से प्रशासन वितरण प्रणाली को पारदर्शी तरीके से कर सकती है
- डीजी शक्ति पोर्टल माध्यम से प्रशासन और शिक्षण संस्थान पात्र छात्रो का डाटा फीडिंग करके आसानी से प्रशासन को उपलब्ध कराने मे मदद करतीहै
- डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से छात्र अपने टेबलेट / मोबाइल फोन वितरण की स्थिति पता कर सकते है ।
- डीजी शक्ति पोर्टल माध्यम से छात्र अपनी पाठ्यक्रम की अध्यन सामग्री आसानी से पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर / लॉगिन आइडी से प्राप्त कर सकते है ।
Digishakti portle पर रजिस्ट्रेशन की क्या पात्रता 2022
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल UP Digi Shakti Portal पर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए -
- स्नातक पाठ्यक्रम ( B.A. , B.Sc, B.Tech, एंव यूजी पाठ्यक्रम का छात्र हो
- स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (M.A, M.Sc, M.Tech एंव पीजी पाठ्यक्रम ) के छात्र
- तकनीकी डिप्लोमा I.T.I एंव Polytechnic के छात्र
- पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग के छात्र
- कौशल विकास योजना के प्रशिक्षणार्थी
- सेवा मित्र पोर्टल के श्रमिक
- अनुचित / अनुचित जनजाति स्वरोजगार योजना के लाभार्थी
- पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना के लाभार्थी
- एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाभार्थी
नोट - यूपी युवा तकनीकी सशक्तिकरण निशुल्क मोबाइल व टैबलेट वितरण योजना की शासनादेश देखने के लिए - क्लिक करे
Digishakti portal पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे 2022
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल Digi Shakti Portal पर छात्रो को लाभार्थी के रूप रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध नही । क्योंकि छात्रो के लाभार्थी / चयन करने का कार्य प्रशासन एंव शिक्षण संस्थान को दिया गया है । वे ही डीजी शक्ति पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी ही छात्रो रजिस्ट्रेशन / उनका डाटा फीडिंग करके प्रशासन को भेज सकते है । छात्र यूपी डीजी शक्ति पोर्टल Digi Shakti Portal पर सिर्फ अपनी टेबलेट / मोबाइल फोन की वितरण स्थिति देख सकते है या पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रम के अध्यन सामग्री अपने मोबाइल नंबर / लॉगिन आईडी से प्राप्त कर सकते है ।
नोट- आप सभी छात्रो को सूचित किया जाता है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से 25 दिसंबर 2021 के बाद डीजी शक्ति पोर्टल पर शुरू होगी। आप अपने शिक्षण संस्थान मे संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करा ले।
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल का छात्रो के लिए क्या फायदा
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल पर छात्र टेबलेट या मोबाइल फोन वितरण स्थिति देखने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे | UP Digi Shakti Portal पर उपलब्ध पाठ्यक्रम सामग्री के लिए छात्र कैसे रजिस्ट्रेशन कैसे करे
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल UP Digi Shakti Portal पर छात्र अपने टेबलेट या मोबाइल फोन वितरण की स्थिति जानने के रजिस्ट्रेशन निम्नलिखित स्टेप्स कर सकते है
स्टेप - 1. सबसे पहले आपको यूपी डीजी शक्ति पोर्टल अधिकारिक पर जाए।
स्टेप - 2. इसके बाद स्टूडेंट्स या छात्र सेक्शन पर जाए और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
स्टेप - 3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फार्म भरे और समिट पर क्लिक करे। इसके बाद आपको लॉगिन आइडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा ।
छात्र यूपी डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portle पर लाग इन कैसे करे | छात्र यूपी डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portle पर लाग इन प्रक्रिया 2022
छात्र यूपी डीजी शक्ति पोर्टल लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित चरण द्वारा कर सकते है -
स्टेप - 1. सबसे पहले यूपी डीजी शक्ति पोर्टल UP Digi Shakti Portal के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
स्टेप - 2. इसके बाद स्टूडेंट्स सेक्शन पर जाकर लॉगिन पर क्लिक करे
स्टेप - 3. अपनी लॉगिन आइडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे।
स्टेप - 4. इसके बाद आप अपने टैबलेट / वितरण की स्थिति देख सकते है या यूपी डीजी शक्ति पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रम अध्यन सामग्री का उपयोग कर सकते है ।
सभी पाठ्यक्रम / वितरण की स्थिति जानने के लिए डीजी शक्ति पोर्टल पर लाग इन लिंक
● स्नातक छात्रो के लिए डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal login लाग इन लिंक - क्लिक करे
● स्नातकोत्तर छात्रो के लिए डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal login लाग इन लिंक - क्लिक करे
● पैरामेडिकल तथा नर्सिंग छात्रो के लिए डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal login लाग इन लिंक - क्लिक करे
● I.T.I एंव Polytechnic छात्रो के लिए डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal login लाग इन लिंक - क्लिक करे
● सेवा मित्र श्रमिक के लिए डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal login लाग इन लिंक - क्लिक करे
● विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थी के लिए डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal login लाग इन लिंक - क्लिक करे
● अनुचित / अनुचित जनजाति स्वरोजगार के लाभार्थी के लिए डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal login लाग इन लिंक - क्लिक करे
● पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना के लाभार्थी के लिए डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal login लाग इन लिंक - क्लिक करे
● एक जनपद एक उत्पाद के लाभार्थी के लिए डीजी शक्ति पोर्टल Digishakti portal login लाग इन लिंक - क्लिक करे
सभी पाठ्यक्रम के लाभार्थियो की सूची
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल Digi Shakti Portal पर इस योजना के पहले चरण के लाभार्थियो की सूची 2022 पाठ्यक्रम कोर्स के अनुसार जारी कर दिया गया है ।
●स्नातक पाठ्यक्रम फ्री मोबाइल टैबलेट लाभार्थी छात्र की 2022 सूची लिए - Coming Soon
● स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम फ्री मोबाइल टैबलेट लाभार्थी छात्र की 2022 सूची लिए - Coming Soon
● कौशल विकास फ्री मोबाइल टैबलेट लाभार्थी छात्र की 2022 सूची -- Coming Soon
● अनुचित / अनुचित जनजाति स्वरोजगार के फ्री मोबाइल टैबलेट लाभार्थी की 2022 सूची - Coming Soon
● पैरामेडिकल तथा नर्सिंग के फ्री मोबाइल टैबलेट लाभार्थी 2022 की सूची - Coming Soon
Digi Shakti अध्यन ऐप क्या है
यूपी डिजि शक्ति अध्यन ऐप क्या लाभ है
- छात्रो को अपनी पाठ्यक्रम के सभी अध्ययन सामग्री निशुल्क इस ऐप मे उपलब्ध होगे
- करोना जैसी महामारी के समय लाकडाउन लगे तो छात्र इस ऐप के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रख सके। इस ऐप छात्रो के शिक्षण संस्थान जुड़े है जिसकी मदद से छात्र अपने डाउट पूछ कर उसका समाधान पा सकेगे।
यूपी Digi Shakti अध्यन ऐप को कैसे डाउनलोड करे
यूपी डीजी शक्ति अध्यन ऐप - Coming Soon
यूपी डीजी अध्यन ऐप पर कैसे रजिस्ट्रेशन करे | यूपी डीजी अध्यन ऐप छात्र कैसे उपयोग करे
डीजी शक्ति अध्ययन ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए -
स्टेप - 1 डीजी शक्ति अध्यन ऐप को खोले
स्टेप - 2 इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और ओटीपी जो मोबाइल नंबर आएगा उससे वेरिफाई करे
स्टेप - 3 इसके नाम पता और अध्ययन विवरण डाल कर रजिस्टर करे।
स्टेप - 4 इसके बाद चुना हुआ पाठ्यक्रम की अध्यन सामग्री आ जाएगी जिसे छात्र अध्यन मे उपयोग कर सकते है ।
यूपी Digi Shakti अध्ययन ऐप छात्र लाॅगिन कैसे करे
FAQ
Your content is excilent. thanks for sharing this
ReplyDeleteUPBOCW यूपी श्रमिक पंजीयन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ click करें
सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहाँ click करें
बिहार लेबर कार्ड 2022 Click Here
ई श्रम कार्ड